फनी जोक : हर फ्रेंड कमीना होता है....

FILE

तीन दोस्त बेहद कुरूप थे।
एक बार रास्ते में जाते हुए उन्हें परी मिली।
उनकी बदसूरती देख परी को दुख पहुंचा। उसने कहा कि तुम तीनों मुझसे एक-एक वर मांग लो।
पहले ने कहा मुझे खूबसूरत बना दो। परी ने बना दिया। दूसरे ने भी यही कहा और परी ने उसे भी हैंडसम नौजवान बना दिया।
तीसरा हंस पड़ा और उसने कहा कि इन दोनों को पहले जैसा बना दो।

मोरल ऑफ द स्टोरी : हर फ्रेंड कमीना होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें