रात कैसे कटी...?

FILE

एक होटल मैनेजर ने सुबह-सवेरे उठ कर मुसाफिर से पूछा - कहिए साहब! आपकी रात किस तरह कटी?
मुसाफिर ने जवाब में कहा - क्या कहना है? आपने मच्छरों को इतना मक्खन खिलाया है कि वे बड़े बहादुर बन गए हैं। रात में निश्चय ही मुझे उड़ा ले जाते, पर गनीमत तो यह हुई कि चारपाई के खटमलों ने मुझे बड़ी मजबूती से बांध रखा था। इसलिए बच गया....।

वेबदुनिया पर पढ़ें