वे बातें जो रजनीकांत के बारे में मशहूर हैं

FILE

रजनीकांत ने एक दिन स्कूल बंक किया। तब से वो दिन रविवार कहलाता है।

रजनीकांत ने एक बार एक बैंक का चैक साइन करके किसी को दिया। जब वह चैक बैंक में कैश होने के लिए आया तो बैंक ही बाउंस हो गई।

एक बार रजनीकांत अमेरिका गए, वहां एक गांव में उन्होंने एक छोटे कमजोर और कुपोषित बच्चे को अपना खून दिया। आज उस बच्चे को सब हल्क के नाम से जानते हैं।

रजनीकांत जब दूसरी कक्षा में पढ़ते थे, उनकी रफ नोट्स वाली कॉपी किसी ने चुरा ली थी। आज उसी कॉपी को हम विकीपीडिया के नाम से जानते हैं।

फेसबुक ने रजनीकांत को अपनी फ्रेंड लिस्‍ट में जोडा़ है।

जीमेल ने अपना ऑफिशियल मेल आईडी बनाया है।

gmail@rajnikanth.com

वेबदुनिया पर पढ़ें