Lock down jokes : इन चटपटे चुटकुलों से करें time pass,21 दिनों के लिए खास

1. अपने घर के कमरों का नामकरण करें जिसमें बालकनी है उसको गोवा,जिसमें बहुत सारी खिड़कियां उसको शिमला, ऊपर वाले कमरों को मनाली नाम दें फिर जब भी आप से पूछा जाएगा कि कौन कहां बैठा है तो कोई बोलेगा मैं गोवा से बोल रहा हूं, कोई बोलेगा शिमला से और कोई बोलेगा मनाली से फिर देखिए आपको कितनी खुशी मिलती है करके तो देखें प्रतिदिन नाम चेंज भी कर सकते हैं। 
 
बहुत दिनों तक लड़ना है कोरोना से
बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान।
 
चायना वालों तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान।

Curfew में  से कुटे लोगों ने कहा है कि मारने के बाद उनको रसीद दी जाए 
ताकि अगले चौक पर उसे दिखा कर पुनः पिटने से बच सके
। 
हम तो बाहर नहीं निकलेंगे
 पर 
पेट तो पक्का निकलेगा...
अगर किसी को बैठने में तकलीफ हो रही हो 
तो समझ जाना
 भाई कर्फ्यू देखने गया था
मोदी जी समझा रहे हैं समझ जाओ,
 अगर अमित शाह समझाने आए तो बुरा मान जाओगे.
अभी एक भाई साहेब हलवे के लिए सूजी लेने गए थे 
 
खुद की 'सूजी' लेकर लौटे
 
पुलिस कर्मी: कहां जा रहे हो मुंह उठाए पता नहीं कर्फ्यू है।
 
साहब moov लेने जा रहा हूं। कर्फ्यू का पता तो पिछले चौक पे ही लग गया।
जिन पति पत्नियों ने 21 दिन शांतिपूर्वक एक दूसरे को झेल लिया 
समझो बस उन्हीं की जन्म कुंडली ही सही से मिली है 
बाकी सब भ्रम है। 
घर से बाहर मत निकलना दोस्तों 
 
बाहर पुलिस वाले PUBG खेल रहेहैं । 
सलमान खान का कबूतर जा जा गीत में कुल 231 बार जा जा आता है।
 
 माधुरी के धक धक करने वाले गीत में कुल 132 बार धक धक आता है। 
 
सौदागर से "इलू इलू गीत में कुल 298 बार इलू इलू आता है 
 
और दलेर मेहंदी की तुनक तुनक में कुल 398 , 432 तून और 219 तारारा आता है। यदि इनमें से कोई भूल चुक हो तो गिन लेना और यदि आपके पास कोई दूसरा गीत हो तो भेज देना फ्री बैठा हूं।
 
कुछ भी हो जाए बाहर तो नहीं जाऊंगा घर में ही रहूंगा।
मोदी जी ने कहा कि यदि इन 21 दिनों में नहीं सम्हले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे।
 
कुछ औरतें यह सोच के खुश हो रही हैं कि उनकी उम्र 21 साल कम हो जाएगी।
 कोई उन्हें समझाओ रे बाबा।।
नई बीमारी
 
 
पेशंट :- डॉ. साहब, 
मुझे बैठने में काफी तकलीफ हो रही है !!
 
डाक्टर :- कर्फ्यू देखने गए थे क्या?
 
पेशंट :- आप ने कैसे पहचाना ?
 
डॉक्टर आजकल वही पेशंट ज्यादा आ रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी