कोरोना वैक्सीन वितरण व्यवस्था की online सुविधा पर काल सेंटर से हो रही दिलचस्प वार्तालाप,अंत तक पढ़ें.......
टोल फ्री नंबर लगाया...
हैलो.....
उधर से आवाज आई :अंग्रेजी में बात करने के लिए एक दबाएं हिंदी के लिए दो.....
मैंने 2 दबाया....
उधर से : रशियन वैक्सीन के लिए 1, अमेरिकी के लिए 2 भारतीय के लिए 7 दबाएं.....
मैंने 7 दबाया.....
उधर से : पुरुष के लिए 1 और महिला के लिए 2 दबाएं....
मैंने 1 दबाया......
उधर से : खरीद कर लगाने के लिए 1 और मुफ्त के लिए 2 दबाएं.....
मैंने 2 दबाया.....
उधर से : हाथ में लगवाने के लिए 1, कमर के लिए 2 अन्य जगह पर लगवाने के लिए 7 दबाएं.....
मैंने पुनः 2 दबाया.....
उधर से : कृपया Mobile Number टाईप करें....
मैंने टाईप कर दिया.....
उधर से : धन्यवाद....
*मुफ्त में लगने वाली वैक्सीन के लिए आपका नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज व सुरक्षित कर लिया गया है। प्रतीक्षा सूची में आपका नम्बर है सत्तर करोड़ पचास लाख बीस हजार तीन सौ दस। आपका नम्बर सामान्य परिस्थितियों में तीन वर्ष के पश्चात आएगा तब तक हाथ धोते रहें,दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क पहनते रहें।