रमन (चमन नाई) से- मेरे गालों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से शेव ठीक से नहीं बनती, बाल छूट जाते है।
चमन ने दराज से लकड़ी की गोली निकाली और रमन को देते हुए बोला - इसे दांतों के बीच गाल की तरफ दबा लो।
....
....
रमन ने वैसा ही किया, एक तरफ शेव बनने के बाद लकड़ी की गोली दूसरी गाल की तरफ दबाने को कहा, तो रमन ने शंका जाहिर की और बोला- यह लकड़ी की गोली अगर मेरे पेट में चली गई....।
.....
....
चमन
नाई ने जवाब दिया और कहा- तो उसमें क्या है, कल लौटा देना,