एक रात को सोने से पहले मैंने अपने साथ ले जाने वाली हर चीज की एक लिस्ट बनाई, सुबह उठकर लिस्ट की एक एक चीज को निशान लगा कर जेब में डाला और कार में जा कर बैठने ही वाला था कि दरवाजे पर बेगम दिखाई दी और शान से अपने सर को हिलाते हुए मुझे तंजिया नजरों से देखा।