ये आपकी मार्कशीट है : कसम से लोटपोट कर देगा जोक

Webdunia
एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया।
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा।
 
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- .... 
आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये नंबर आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
 नालायक है तू नालायक।
पत्नी: अरे आप सुनो तो...
आदमी: तू चुप बैठ। तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
 
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे नंबर लाता है।
लड़का चुपचाप सुनता रहा।
 
पत्नी: अरे सुनो तो...
 
आदमी: तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।
पत्नी इस बार तेज आवाज में: अरे सुनो पहले। 
 
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है। 
 
फिर भयानक सन्नाटा।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख