यह रोमांटिक जोक खूब हंसाएगा : मिल गए 50 किस....

Webdunia
घर से दूर नौकरी कर रहे एक आदमी ने अपनी बीवी को खत लिखा। जिसमें लिखा था- 'प्रिये, इस महीने की सैलरी नहीं मिली, क्योंकि नोटबंदी, जीएसटी और फिर बजट के कारण इस महीने की पैसे की दिक्कत है। इसके बदले मैं 50 किस भेज रहा हूं, आई लव यू।' 
 
थोड़े दिन बीते ही थे कि पत्नी का जवाब आया- प्रियवर, आपका पत्र मिला, सैलरी के बदले 50 किस भी मिल गए। 
 
सब्जी वाले को 10 दिए।
 
फीस के बदले स्कूल के प्रिंसीपल को 20 दिए। 
 
जब दूध वाला 10 से नहीं माना तो उसे 11 देने पड़े। 
 
मकान मालिक राजी नहीं हुआ तो उसे 9 किस के साथ झप्पी भी देनी पड़ी। 
 
बस कुछ इस तरह महीना आराम से गुजर गया। 
 
अंत में लिखा था- लव यू...

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख