एकजुटता को सुरक्षा मानते थे अटल बिहारी वाजपेयी, पढ़ें 6 अनमोल विचार

Webdunia
अटल बिहारी वाजपेयी का विश्वास सदैव एकजुटता में रहा, चाहे फिर देश की एकता की बात हो या फिर परिवार की। वे इसे सुरक्षा के लिए भी लाभकारी मानते हैं और यही कारण है कि उनकी नजर में संयुक्त परिवार की व्यवस्था बेहतर रही, पढ़ें 6 अनमोल विचार -  
 
1 इतिहास ने, भूगोल ने, परंपरा ने, संस्कृति ने, धर्म ने, नदियों ने हमें आपस में बांधा है । -अटल बिहारी वाजपेयी
 
2 संयुक्त परिवार की प्रणाली सामाजिक सुरक्षा का सुंदर प्रबंध था, जिसने मार्क्स को भी मात कर दिया था।
- अटल बिहारी वाजपेयी
 
3 समता के साथ ममता, अधिकार के साथ आत्मीयता, वैभव के साथ सादगी-नवनिर्माण के प्राचीन आधारस्तम्भ हैं ।- अटल बिहारी वाजपेयी 
 
सामाजिक समता भी चाहिए और सामाजिक समरसता भी चाहिए । - अटल बिहारी वाजपेयी
 
5 भारत के लोग जिस संविधान को आत्म समर्पित कर चुके हैं, उसे विकृत करने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता । - अटल बिहारी वाजपेयी
 
6 देश एक रहेगा तो किसी एक पार्टी की वजह से एक नहीं रहेगा, किसी एक व्यक्ति की वजह से एक नहीं रहेगा, किसी एक परिवार की वजह से एक नहीं हेगा । देश एक रहेगा तो देश की जनता की देशभक्ति की वजह से रहेगा । -अटल बिहारी वाजपेयी

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख