स्टोरीटेल एप डाउनलोड करके किसी भी मोबाइल, टैब और लैपटॉप पर सुना जा सकता है। इरा बताती हैं कि ये आज के दौर की कहानी है कि कैसे प्रेम चाहते हुए भी लोग प्रेम में ईमानदारी नहीं दिखा पाते। नतीजा होता है बिखराव! टेक्नोलॉजी ने बहुत सुविधा दी हैं अब चाहे इसे धोखा देने में इस्तेमाल किया जाए या फिर संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में।
इरा की अन्य किताबें अनछुआ ख्व़ाब, मेरे प्रिय, रात पहेली, रिस्क @ इश्क, मूर्ति, गुस्ताख इश्क, लाइफ सूत्र, आर एक्स लव 366, कैनवस पर धूप, चांद पास है प्रमुख है। चार शॉर्ट फिल्म्स बना चुकी जयपुर की इरा इस वक़्त मुंबई, बॉलीवुड में पटकथा लेखन में सक्रिय हैं।