इरा टाक की ऑडियो बुक 'रंगरेज़ पिया' रिलीज

लेखक, चित्रकार इरा टाक की नई ऑडियो बुक 'रंगरेज़ पिया' पिछले दिनों स्वीडिश ऑडियो कंपनी स्टोरीटेल पर रिलीज़ हुई। इससे पहले उनका ऑडियो नॉवेल गुस्ताख इश्क बेस्ट सेलर में बना हुआ है। 
 
स्टोरीटेल एप डाउनलोड करके  किसी भी मोबाइल, टैब और लैपटॉप पर सुना जा सकता है। इरा बताती हैं कि ये आज के दौर की कहानी है कि कैसे प्रेम चाहते हुए भी लोग प्रेम में ईमानदारी नहीं दिखा पाते। नतीजा होता है बिखराव! टेक्नोलॉजी ने बहुत सुविधा दी हैं अब चाहे इसे धोखा देने में इस्तेमाल किया जाए या फिर संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में।

इरा की अन्य किताबें अनछुआ ख्व़ाब, मेरे प्रिय, रात पहेली, रिस्क @ इश्क, मूर्ति, गुस्ताख इश्क, लाइफ सूत्र, आर एक्स लव 366, कैनवस पर धूप, चांद पास है प्रमुख है। चार शॉर्ट फिल्म्स बना चुकी जयपुर की इरा इस वक़्त मुंबई, बॉलीवुड में पटकथा लेखन में सक्रिय हैं। 
पेंटिंग हो या कविता हर विधा में खुद को ही निखारती हूं... इरा टाक
''रात पहेली'' का विमोचन दिल्ली पुस्तक मेले में
उपन्यास "रिस्क@इश्क" अब जुग्गेरनौट बूक्स एप पर उपलब्ध
इरा टाक की एकल चित्र प्रदर्शनी ''सिटी सागा'' 20 फरवरी से
इंडिया आर्ट फेस्टिवल 2016 में इरा की कलाकृतियां प्रदर्शित


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी