प्रमुख अतिथि द्वय प्रो.आनंद वर्धन शर्मा जी, प्रति कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय तथा प्रो.कृष्ण कुमार सिंह अधिष्ठाता साहित्य विद्यापीठ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय वर्धा, अतिथि डॉ.अनुपमा गुप्ता साहित्यकार, कवयित्री सेवाग्राम ,वर्धा, विशिष्ट अतिथि डॉ.दिलीप गुप्ता अधिष्ठाता, सर्जरी विभाग सेवाग्राम मेडिकल कॉलेज-वर्धा, श्री सुभाषराव सगणे संस्था सदस्य तथा श्री वैद्यनाथ अय्यर आर्किटेक्ट, समाजसेवी एवं अभ्युदय संस्था अध्यक्ष वर्धा के हाथों हिन्दी तथा सामाजिक कार्यों को समर्पित हस्ताक्षरों को सम्मानित किया गया।