Indore Lit Fest 2021 में होगा कला-साहित्‍य का समागम, देशभर की ये जानी-मानी हस्‍तियां करेंगी शि‍रकत

Webdunia
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (14:50 IST)
कोरोना महामारी ने एक तरह से रचनात्‍मक आयोजनों पर लगाम ही लगा दी थी, लेकिन अब जबकि जिंदगी धीमे-धीमे पटरी पर लौट रही है, तो साहित्‍य‍िक और रचनात्‍मक आयोजन आकार लेने लगे हैं। इसी कड़ी में मध्य भारत का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव इंदौर लिटरेचर फेस्‍ट‍िवल Indore Lit Fest 2021 सीजन-07 आयोजित होने जा रहा है।

यह फेस्‍टि‍वल इंदौर के प्रति‍ष्‍ठ‍ित गांधी हॉल में 26, 27 और 28 नवंबर को तीन दिन के लिए आयोजित होगा।

प्रतिवर्ष में होने वाले इस लिटरेचर फेस्‍ट‍िवल का साहित्‍य प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी इसमें शामिल होने वाले लेखक, साहित्‍यकार, कवि संगीतकार और जाने-माने प्रतिभागि‍यों की वजह से विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।

क्‍या कहते हैं आयोजक?
इस साहित्‍य समागम के आयोजक प्रवीण शर्मा ने वेबदुनिया को बताया कि हम हर बार कुछ नया करने की कोशि‍श करते हैं, इस बार भी हमने अतिथि‍, लेखक, कवियों और संगीतकारों में नयापन रखने की कोशि‍श की है, कोरोना के बाद यह साहित्‍य‍िक और सांस्‍कृतिक आयोजन निश्‍चित तौर पर इंदौरवासियों के साथ ही देशभर से आने वाले नागरिकों के लिए राहत देने वाला होगा। इसके साथ ही इस आयोजन के विषयों, टॉक शो, विचार, परिचर्चा पर तमाम देश के लोगों की नजर रहती है। बस, यह कहना चाहता हूं कि आयोजन में आएं और इसका लुत्‍फ उठाएं।

ये हस्‍तियां रहेंगी आकर्षण
इस बार इंदौर लिट फेस्‍ट में कई बड़ी हस्‍तियां शामिल हो रहीं हैं। जिन्‍हें लोग देखना और सुनना चाहते हैं। इनमें खासतौर से पदम विभूषण डॉ सोनल मानसिंह (इंडियन क्‍लासिकल डांसर और एमपी), रजनीश कुमार, पूर्व चेयरमैन ऑफ SBI, डॉ. विक्रम संपत, लेखक, इतिहासकार, और साहित्‍य एकेडमी पुरस्‍कृत, कबीर बेदी, अभि‍नेता और लेखक, पद्मश्री लीलाधर जगुड़ी, लेखक और पत्रकार, राम माधव, लेखक और नेता, ममता कालिया, लेखक, कवियत्री, उदय माहुरकर, लेखक और इतिहासकार और सूचना आयुक्‍त, डॉ हिमांशु राय, लेखक, इंदौर IIM के डायरेक्‍टर, डॉ आनंद रंगनाथन, लेखक, पत्रकार, इंदिरा चंद्रशेखर, लेखक, वैज्ञानिक और literary Curator, प्रभात रंजन, लेखक और अनुवादक, विजय मनोहर तिवारी, पत्रकार, सूचना आयुक्‍त मप्र सरकार, हेतल सोनपाल, बिजनेस लीडर, लेखक, वैभव विशाल,  लेखक, क्रिएटिव कंसलटेंट, पंकज राग (IAS) लेखक, पुरुषोत्‍तम अग्रवाल, लेखक, यूपीएससी के पूर्व सदस्‍य, कपिल तिवारी, पद्मश्री, अनंत विजय, लेखक, पत्रकार, कॉलमिस्‍ट, सर मार्क तुली, पद्मभूषण लेखक और पत्रकार, संजीव पालीवाल, टीवी पत्रकार और लेखक, मनीष सिंह, IAS ऑफिसर, मनोज राजन त्र‍िपाठी, पत्रकार, लेखक और डायलॉग राइटर, अदिति माहेश्‍वरी, वाणी प्रकाशन, नीलोत्‍पल मृणाल, लेखक और कवि, दिव्‍य प्रकाश दुबे, लेखक और कहानीकार, डॉ वाजदा खान, कवियत्री और कलाकार।

कबीर कैफे की प्रस्‍तुति
फेस्‍ट‍िवल में म्‍यूजिकल बैंड कबीर कैफे भी अपनी लाइव प्रस्‍तुति देगा। नीरज आर्या का यह म्‍यूजिक बैंड कबीर के भजनों को नए तरीके से गाने के लिए युवाओं के बीच काफी लोकप्र‍िय है।

आयोजन सभी के लिए खुला और निशुल्‍क है। इस दौरान वहां अन्‍य गतिविधियों में टॉक शो, डि‍बेट, बुक लॉन्‍च, फूड कोर्ट, कविता पाठ और सेल्‍फी विद ऑथर्स।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख