'व्हिस्पर इन द डार्क : ए बुक ऑफ स्पूक्स' असाधारण और डरावनी कहानियों का संग्रह है। इनमें बांड की कुछ सदाबहार कहानियां शामिल हैं, जबकि कुछ इस संग्रह के लिए उन्होंने खासतौर से लिखी हैं। इस किताब का प्रकाशन पफिन बुक्स ने किया है। किताब में पाठक जिमी और जिन नाम के दो किरदारों से रूबरू होंगे।
बांड ने कहा कि भुतहा घरों की कहानियां हर कोई सुनना पसंद करता है, यहां तक कि नास्तिक लोग भी भूतों की कहानियां सुनते हैं, भले ही वे इसकी सचाई पर सवाल भी उठाते हों। उनके मुताबिक पुराने डाक बंगलों और वन विभागों के विश्राम स्थलों को भुतहा माना जाता है।