विलक्षणा एक सार्थक प्रयास संस्थान द्वारा गत 10 जून, रविवार 2018 को रोहतक के विकास भवन में हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री कृष्णकुमार पंवार, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी दादा जगन्नाथजी, फिल्म जगत की शख्सियत यशपाल शर्मा, 'हट जा ताऊ' गायक विकास, डॉ. सुलक्षणा अहलावत सहित देश-प्रदेश की महान हस्तियों ने भारत और बाहर से आई अपने-अपने क्षेत्र की 51 प्रतिभाओं को 'विलक्षणा समाजसेवा सारथी अवॉर्ड 2018' से नवाजा।
इसी श्रृंखला में डॉ. निशा माथुर को सक्रिय रूप से साहित्य, कला, शिक्षा, उद्यमी और समाजसेवा कार्यों में भूमिका निभाने के लिए 'विलक्षणा समाजसेवा सारथी अवॉर्ड 2018' से नवाजा गया।