नन्ही की पुकार : भ्रूण की हत्या

भ्रूण की हत्या
निर्मम मानवता
कौन है दोषी?
 
मां तेरा गर्भ
दिखा मुझे दुनिया
मैं तेरा गर्व।
 
गर्भ में मुझे
मत मारो पिताजी
आपकी बेटी। 
 
कुल का नाम
कर दूंगी रोशन
मौका तो दे दो। 
 
अखंड पाप
होगा कुल विनाश
भ्रूण का नाश। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें