हिन्दी कविता : सच के साथ

सच कहना
गुनाह तो नहीं है
रूठते लोग।


 
मन में आंधी
घुमड़ते विचार
कब रुके हैं।
 
सत्य बोलना
बहुत कठिन है
रहो अकेले।
 
जब भी लिखा
कुछ न लिख पाया
सच के सिवा।
 
मिट्टी का दीया
अंधेरे में प्रकाश
छोटी-सी आस।
 
खिलाफ मेरे
सारा जहां खड़ा है
साथ हो तुम।

वेबदुनिया पर पढ़ें