नई कविता : बेटी

(पहली बार ससुराल से लौटकर पीहर आई बेटी का पापा को छोड़कर पुनः ससुराल न जाने के  आग्रह पर है पिता का यह संदेश।) 
 
- देवेंद्र सोनी
 
बेटी
कल भी थीं
आज भी हो
आगे भी रहोगी
तुम पिता का नाज।
 
बीता बचपन
आई जवानी
छूटा वह घर
जिस पर था 
तुम्हारा ही राज।
 
कल भी था
आज भी है
आगे भी रहेगा
तुम्हारा ही यह घर।
 
पर अब
हो गया है एक
नैसर्गिक फर्क
 
मिल गया है तुम्हें
एक और घर
जहां पिया संग
बसाओगी तुम अपना
मुकम्मल जहां 
पर यह होगा तभी
जब भूलोगी तुम
अपने बाबुल का घर।
 
जानता हूं यह
हो न सकेगा तुमसे
पर भूलना ही होगा तुम्हें
बसाने को अपना घर।
 
यही नियम है प्रकृति का
नारी जीवन के लिए
जब छूटता है अपना कोई
तब ही पाती है वह जीवन नया 
तब ही मिलती है पूरी समझ
आती है तभी चैतन्यता।
 
होता है जिम्मेदारी का अहसास
बनता है तब एक नया घरौंदा
जहां मिलता है आत्मसंतोष
मिलती है नारीत्व को पूर्णता
और फिर जन्म लेता है 
आने वाला कल 
जिसके लिए 
तुम्हारा जन्म हुआ है 
मेरी बेटी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें