एक्सक्लूजिव रिपोर्ट

Devendra SharmaND
टीवी पर एक टॉक शो चल रहा था। उसमें चंद संभ्रांत महिलाएँ थीं जो महिला दिवस के अवसर पर आयोजित उस कार्यक्रम में स्त्री विमर्श की बातें कर रही थीं। इसके समाप्त होते ही चैनल पर ब्रेकिंग न्यूज, जो वास्तव में दिल 'ब्रेक' करने वाली थी, चालू हो गई।

न्यूज में उस गरीब असहाय स्त्री के फोकस से बाहर करके लिए गए चित्र बार-बार दिखाए जा रहे थे। धुँधलते चित्रों में भी समझ आ रहा था कि उसकी साड़ी खींची जा रही है... और भी मारपीट व बदसलूकी जारी थी। आश्चर्य व विडंबना ये कि वहाँ कैमरे तो पहुँच जाते हैं पर सहायता नहीं। आगे के शॉट्स में पुनः उसी स्त्री का धुँधलते चेहरे वाला चित्र अपनी खौफनाक दास्ताँ बयाँ कर रहा था।

उसके साथ हुई बदसलूकी की वजह सिर्फ ये थी कि उसके भाई ने एक ऊँची जाति की लड़की से ब्याह कर लिया था। ...तो ये थी ... जगह से हमारे कैमरामैन के साथ संवाददाता ... की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट।

वेबदुनिया पर पढ़ें