बापू चीख रहा था, छोटी जरा-सी दे दे बेटा, कहीं से ला दे।
छोटी को बापू की चीत्कार सहन नहीं हुई।
लाज-शर्म छोड़कर वह शराब की दुकान पर गई और बोली एक क्वार्टर दे दो।
काउंटर पर बैठा आदमी हड़बड़ा गया कि एक 15 साल की लड़की शराब मांग रही थी और सब शराबियों की नजरें उसकी देह को ललचाई निगाहों से