आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है। सोशल मीडिया पर इसी तकनीक के माध्यम से श्रीराम की तेहरे वाली तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि 21 वर्ष की उम्र में भगवान राम के चेहरा ऐसा ही रहा होगा। हालांकि जिसने भी यह बनाया है बहुत ही शानदार और खूबसूरत है। फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सएप पर यह चेहरा जमकर वायरल हो रहा है।
दावा किया जा रहा है कि वाल्मीकि रामायण, रामचरित मानस सहित तामम ग्रंथों में दिए गए श्रीराम की सुंदरता के विवरणों के अनुसार आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा यह चेहरा बनाया गया है। श्रीराम जब 21 वर्ष के थे तब उनका चेहरा इसी प्रकार का था। लोग इस चेहरे को काफी पसंद कर रहे हैं जिसमें श्रीराम के चेहरे पर हल्की से मुस्कान है।
भगवान राम की मनमोहक तस्वीर देख लोगों का कहना है कि इतना हैंडसम कोई आज तक धरती पर पैदा नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि बाइबिल और अन्य ग्रंथों के विवरण के अधार पर ईसा मसीह का भी असली चेहरा बनाने का दवा किया गया है। ईसा मसीह के जो चित्र पाए जाते हैं उससे एकदम उलट ईसा मसीह एक योरपीय या अंग्रेज जैसे नहीं थे। फॉरेंसिक साइंटिस्ट रिचर्ड नैवे ने कम्प्यूटर की मदद से एक नया चेहरा बनाया था जो कि ट्रेडिशनल यहूदी था। जीसस के इस नए फेस के अनुसार उनका चेहरा बड़ा, काली आंखें, छोटे घुंघराले काले बाल और एक जंगली दाढ़ी के साथ चेहरे का रंग गहरा गेहूंआ।