Bada Mangal 2023: 16 मई, दूसरा बड़ा मंगल आज, बजरंगबली की कृपा बरसेगी, जानिए पूजा के शुभ संयोग
Mangal of Jyeshtha Month Bajrangbali : ज्येष्ठ माह में जितने भी मंगलवार आते हैं उन्हें बड़ा मंगल कहते हैं। दक्षिण भारत की मान्यता के अनुसार इन में से किसी एक मंगलवार को प्रभु श्रीराम और हनुमानजी का मिलन हुआ था और एक को हनुमानजी का जन्म। ज्येष्ठ माह में चार मंगल रहेंगे। पहला 9 मई को दूसरा 16 मई को, तीसरा 23 मई को और चौथा 30 मई को।