Tulsidas Jayanti 2022 4 August 2022 प्रतिवर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोस्वामी तुलसीजदास की जयंती या जन्मोत्सव मनाया जाता है। तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस की रचना करके हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कई ग्रंथों की रचना की।
तुलसीदास जी ने हनुमान जी को अपना आध्यात्मिक गुरु माना है। तथा हनुमान जी की उपासना के लिए कई अमर रचनाएं लिखी हैं, जो आम मानस के लिए बहुउपयोगी है। यहां प्रस्तुत हैं तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा, हनुमान साठिका, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण, संकटमोचन हनुमानाष्टक आदि अमर रचनाएं...
संकटमोचन हनुमानाष्टक
बाल समय रबि भक्षि लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारो ।
ताहि सों त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो ॥