यदि होली खेलने से पहले अपने हाथ-पैर, चेहरे, बालों और शरीर पर अच्छे से नारियल या सरसों का तेल या लोशन लगाया होगा तो रंग आसानी से निकल जाएगा। रंगों को प्राकृतिक तरीके से छुड़ाने के आसान तरीके आजमाना चाहिए और फिर भी यदि उससे रंग नहीं निकले तो अगले दिन रंग निकालने का प्रयास करें।
5. रंग छुड़ाने से पहले गीले शरीर को सूखने दें फिर सबसे पहले कपड़ों और सिर से जितना सूखा रंग झाड़ सकते हैं, निकाल दें। उसके बाद सूखे, मुलायम कपड़े से रंग साफ कर लें। इसके बाद ही नहाएं।