जैक्सन और मैककार्टनी की दोस्ती क्यों टूटी?

मशहूर रॉक स्टार पॉल मैककार्टनी और माइकल जैक्सन के बीच दोस्ताना रिश्तों में उस समय तल्खी आ गई थी जब ‘किंग ऑफ पॉ’ ने बीटल्स के गानों के अधिकार को खरीद लिया था और उन्हें (मैककार्टनी को) वापस बेचने से इंकार कर दिया था।

दोनों महान संगीत कलाकार 1980 में एक दूसरे के अच्छे मित्र बन गए थे और इन दोनों ने मिलकर दो गीत ‘द गर्ल इज़ माइ’ और ‘से से स’ रिकार्ड भी करवाए थे। मैककार्टनी का कहना है कि वे एक-दूसरे से उस समय अलग हो गए जब जैक्सन ने बीटल्स के सारे गानों के अधिकार खरीद लिए थे और उन्हें वापस बेचने से इंकार कर दिया था।

मैककार्टनी ने डेविड लेटरमैन की मेजबानी में आयोजित अमेरिकी टॉक शो में कहा ‘आपको पता है, वे हमारे घर पर आए और हम एक दूसरे के परिवार के अच्छे मित्र बन गए। इसके साथ ही हमने मिलकर दो गीत रिकॉर्ड करवाए और एक वीडियो भी बनाया

जैक्सन ने 1983 में मैककार्टनी को पीछे छोड़ते हुए बीटल्स के सारे गानों के अधिकार को खरीद लिया। इस घटना के बाद से ही दोनों की दोस्ती में कटुता आ गई। इतना सब कुछ होने के बाद भी मैककार्टनी का कहना है कि जैक्सन एक अच्छे व्यक्ति थे और हम सभी को उनकी कमी खल रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें