दिल्ली में शादी करेंगी केटी पेरी

PR

पॉप स्टार केटी पेरी अपने बॉयफ्रेंड रसेल ब्रांड से इसी महीने शादी करने वाली हैं और ये शादी भारतीय परंपरा के मुताबिक दिल्ली में होगी।

सूत्रों का कहना है कि तारीख और स्थान तय हो चुका है और केटी ने इस बारे में अपने खास दोस्तों को सूचित कर दिया है। केटी ने शादी में आमंत्रित लोगों को कहा है कि वे सात दिन उनकी शादी के लिए खाली रखें।

केटी और रसेल अपनी इस शादी को बेहतरीन बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। केटी हाथों और पैरों में मेहँदी लगाकर एक परंपरागत भारतीय दुल्हन बनना चाहती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें