हेंड्रिक्स के हुस्न पर महिलाएँ भी फिदा

हसीन क्रिस्टीना हेंड्रिक्स की काया को चाहने वाले पुरुष प्रशंसकों की संख्या छोड़िए, हेंड्रिक्स का कहना है कि अक्सर महिलाएँ भी उनके हुस्न पर फिदा हो जाती हैं।

लाल बालों वाली तारिका का कहना है कि महिलाओं से ऐसी प्रतिक्रिया पाकर उनके पति हैरान हो जाते हैं।

35 साल की स्टार ने कहा कि महिलाएँ मुझ पर फिदा हो जाती हैं। मेरे पति सोचते हैं कि यह कितना अजीब है कि इतनी सारी महिलाएँ मुझ पर फिदा हैं।

उन्होंने कहा कि न केवल महिलाएँ बल्कि समलैंगिक पुरुष भी उनके पास उनकी तारीफ करने आते हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें