ब्रिटनी म्यूजिक शो 'एक्स फैक्टर' में दिखेंगी

PR
चर्चित म्युजिक शो ‘एक्स फैक्टर’ के दूसरे सीजन में जज के तौर पर ब्रिटनी स्पीयर्स भी नजर आ सकती हैं। टीवी मुगल सिमोन कोवेल ने कहा है कि इस संबंध में ब्रिटनी से बातचीत चल रही है। कार्यक्रम से निकोल शेरजिंगर और गायिक पाउला अब्दुल के जाने के बाद दो सीट खाली हैं।

कोवेल ने कहा कि शो में ब्रिटनी को देखना मैं पसंद करुंगा। मुझे लगता है कि इस सीट पर बैठते हुए वह काफी अच्छी लगेंगी। पता चला है कि ब्रिटनी ने शो के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर की मांग की है, लेकिन कुछ लोगों का तो यही कहना है कि शो के लिए पैसा बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें