रॉबी विलियम्स बच्चों के लिए बेताब

गायक रॉबी विलियम्स ने हाल ही में ऐडा फील्ड से शादी की है और अब वे परिवार बढ़ाने के लिए बेताब हो रहे हैं।

विलियम्स को बच्चों की इतनी चाहत है कि जब उनसे पूछा जाता है कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी, तो वे मजाक में कहते हैं कि हमें समलैंगिक बच्चा चाहिए।

उन्होंने बताया ‘‘मैं वास्तव में इसकी परवाह नहीं करता। मैं हमेशा सोचता हूँ कि मुझे लड़का चाहिए, लेकिन काश एक बच्ची होती जो अपने डैडी की लाड़ली बिटिया होती।’’ बच्चे की चाहत रखने वाला यह नवविवाहित जोड़ा आईवीएफ पद्धति से यथाशीघ्र बच्चा पाना चाहता है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें