लेडी गागा ने मुंडाया सिर

गुरुवार, 13 सितम्बर 2012 (17:18 IST)
FILE
पॉप स्टार लेडी गागा ने अपने फोटोग्राफर मित्र टेरी रिचर्डसन की मां के निधन पर एक शो के दौरान अपना सिर मुंडा लिया।

‘ऐस शोबिज’ की खबर के मुताबिक 26 वर्षीय गागा ने अपनी वेबसाइट लिटिल मॉन्स्टर पर इस दुखद समाचार को बांटा है और अपने नए हेयर स्टाइल की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

तस्वीरों में गागा के लंबे बाल कटे हुए हैं और उन्होंने अपने सिर के पिछले हिस्से के बाल मुंडा लिए हैं। गागा ने पोस्ट किया है- मैंने यह तुम्हारे लिए किया है टेरी। मुझे तुम्हारी मां के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें