वास्तुशास्त्र में श्वेत व पीली मिट्टी भवन निर्माण के लिए उत्तम श्रेणी की मानी गई है, जबकि फेंगशुई में पीली व लाल मिट्टी भवन निर्माण के लिए उत्तम कही गयी है।
भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार रसोई घर आग्नेय कोण में होना चाहिए तथा भारी विद्युत उपकरण आग्नेय कोण में स्थापित होने चाहिए, परन्तु फेंगशुई में ऐसा आवश्यक नहीं है। फेंगशुई में ऐसा निर्देश है कि स्टोर रूम दक्षिण या पूर्व में होना चाहिए।