सीढि़यों का वास्‍तु

मकान में सीढि़याँ सदैव दाँयी तरफ बनवाएँ तथा एक सीढ़ी से दूसरी सीढ़ी के मध्य 9 ईंच का अंतर होना चाहिए। यह आदर्श अंतर माना जाता है।

सीढि़यों के नीचे स्लोपिंग में शयन कक्ष नहीं होना चाहिए और न ही यहाँ पूजा घर बनवाना चाहिए।

भूलकर भी सीढि़यों के नीचे टॉयलेट नहीं बनवाएँ। ऐसा करने पर गृहस्वामी व उसके परिवार के सदस्यों के बीमार रहने की संभावनाएँ बढ़ जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें