दिवाली पर सजाना चाहते हैं लिविंग रूम, तो पेश हैं आपके लिए खास ये 4 टिप्स

Webdunia
दीपावली के पर्व का समय है और अगर आप अपने लिविंग रूम को रिनोवेट करने की सोच रहे हैं तो फेस्टिवल का टाइम सबसे अच्छा होता है। यहां हम लाए हैं कुछ खास सरल उपाय, इन्हें अपना कर आप कम खर्च में घर को सुव्यवस्थित कर सकते हैं। 
 
1. स्लिम स्पीकर म्यूजिक सिस्टम : विशाल म्यूजिक सिस्टम जिसमें 4 बड़े स्पीकर हैं जिसने आपकी पूरी दीवार को कवर कर रखा है, जो आपके घर को अव्यवस्थित कर रहा है। इसकी जगह आप एक स्लिम स्पीकर लगा सकते हैं, जिसकी साउंड क्वॉलिटी भी अच्छी हो और जो जगह भी कम घेरे।
 
2. कैंडल्स नहीं लाइट्स : निश्चित तौर पर आपने रोमांटिक शाम के बारे में सोचते हुए कैंडल्स खरीदी होंगी जो अब कहीं किसी कोने में धूल खा रही हैं। अब समय आ गया है कि आप कैंडल्स के बदले कुछ लाइट खरीदें जो आसानी से साफ हो सकें और लंबे समय तक आपका साथ निभाए। ध्यान रहे कि आप ऐसी लाइट खरीदे जिन्हें टांगा जा सकें और फर्श खाली दिखें।
 
3. ताजातरीन पौधे : लोग आर्टिफिशियल प्लांटस के जरिए अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कुछ समय बाद इन पर धूल जम जाती है। फेंगशुई और वास्तु शास्त्र का भी कहता है कि आर्टिफिशियल प्लांटस नकारात्मक ऊर्जा देते हैं। इनके स्थान पर आप जीवंत ताजातरीन पौधे लगा सकते हैं।
 
4. एंटीक वुडन चेयर : कई लोग आराम से बैठने के लिए बीन बैग्स खरीदते हैं, कुछ समय बाद ये अनुपयोगी वस्तुओं में शामिल हो जाते हैं, क्योंकि ये पीठ दर्द को कारण बनते हैं। घर में सिर्फ जगह घेरने का काम करते हैं। इसके स्थान पर आप एंटीक वुडन चेयर या रिक्लाइनर खरीद सकते हैं जो कम जगह में आरामदायक सिद्ध होंगे।

ALSO READ: छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली और देव दिवाली, मात्र 3 उपाय से होगी धन की वर्षा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख