घर में प्रकाश की हो समुचित व्यवस्था

ND
ND
मकान में रहने वाले प्राणी के लिए सूर्य का ताप व वायु दोनों महत्वपूर्ण हैं। जिस घर में सूर्य की किरणें और हवा का प्रवेश न हो, वास्तु के अनुसार वह घर शुभ नहीं होता है।

वास्तुदोष से होने वाली कई प्रकार की व्याधियों से बचने के लिए यह आवश्यक है कि घर का निर्माण इस प्रकार कराया जाए ताकि जीवन व स्वास्थ्य के ये दोनों मूलभूत तत्व आपको आसानी से मिलते रहें।

जिन घरों में सूर्य के प्रकाश के स्थान पर विद्युत का प्रकाश और प्राकृतिक हवा के स्थान पर पंखे व कूलर का प्रयोग किया जाता है, उन घरों में रहने वाले प्राणी अक्सर बीमार रहते हैं।

ऐसे घरों में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ अक्सर दिखती हैं, जैसे दमा, एलर्जी, नेत्र रोग आदि। अतः स्वास्थ्य एवं भवन दोनों की सुरक्षा के लिए सूर्य प्रकाश तथा वायु संचरण की पर्याप्त मौजूदगी आवश्यक है।

सूर्य-किरणों के सेवन से अनेक रोगों से छुटकारा मिलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें