ठंडी हवा जब लहरा कर आए

NDND
मौसम अपने तेवर पल-पल बदल रहा है । कभी कड़ी धूप होती है और कभी ठंडी हवा सरसराने लगती है। जब ठंडी हवा चल रही हो तो सबसे पहले यही चिंता सताती है कि कहीं आपकी त्वचा तो खराब नहीं हो जाएगी? यूँ तो हर मौसम में चेहरे की देखभाल की जरूरत पड़ती है लेकिन सर्दी के मौसम में खासकर बिदा लेती सर्दी में यह मेहनत थोड़ी बढ़ जाती है। केवल प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेने से पूरी देखभाल नहीं होती बल्कि इसके लिए थोड़ी-बहुत सावधानी भी रखनी पड़ती है तो आइए जानते हैं क्या हैं वो सावधानियाँ और उपाय-

*इस मौसम में जब भी घर से बाहर निकलें अपनी त्वचा को ठंडी हवाओं के संपर्क में न आने दें। चेहरे और हाथ-पैरों को गर्म कपड़ों से ढककर रखें।

*इस मौसम में चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए अच्छी कंपनी के मॉइस्चराइचर इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्चचा ज्यादा सूखी है तो दिन में दो बार आप इसे लगा सकती हैं। हाँ, इस बात का ध्यान रखें कि ये मॉइस्चराइजर चेहरे को क्लीनजिंग क्रीम से साफ करने के बाद ही लगाएँ।

*अगर आपकी त्वचा ज्यादा रूखी है तो आपको अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत है। इसके लिए हफ्ते में चार से पाँच बार पूरे शरीर का मसाज बादाम के तेल से करें।

*रोजाना नहाने से पहले पूरे शरीर का मसाज बादाम के तेल या जैतून के तेल से करें इससे नहाने के बाद आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी।

*इस मौसम में पैरों की ऐड़ियाँ भी फटने लगती हैं ऐसे में सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी में थोड़ी देर डुबोकर रखें। पानी से पैर निकालने के बाद उसे अच्छी तरह पोंछकर लोशन लगाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें