हमें कोई भी दो चीजों से अच्छे से जानता है एक नाम और दूसरा चेहरा। अब सोचिए की चेहरा कितने मायने रखता है। ऐसे में चेहरे को अच्छा रखना आवश्यक है। चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के लिए हम न जाने क्या क्या करते हैं , मेकअप से लेकर तरफ-तरफ के ट्रीटमेंट लेने तक हम हर प्रयास करते हैं। ऐसे में एक ऐसा सस्ता घरेलु नुस्खा है जो स्किन को एक नया जीवन देगा, वह है आलू का। आलू में पोटैशियम, मेग्नेशियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन इत्यादि तत्व रहते हैं जो त्वचा के लिए लाभदायक होते है। आइए जानते हैं आलू के नुस्खे -