चिरौंजी जिसे चारोली भी कहा जाता है, यह पयाल नामक पेड़ के फलों के बीज की गिरी होती है। इसका इस्तेमाल भारतीय पकवान जैसे खीर व सेवई आदि में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन शायद ही आपने कभी सोचा होगा कि इसका इस्तेमाल चेहरे की तवचा को बेहतर बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
* एक से दो महीने इस लेप को नियमित लगाए, आपको चेहरे पर फर्क दिखने ललेगा।
* अगर आपके चेहरे पर फुंसियां है तो चिरौंजी को पीसकर गुलाब जल में मिलाएं और फुंसियां पर लगा ले, ऐसा नियमित एक महीने तक करें फुंसियों कि समस्या दूर हो जाएगी।