एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत पाने के 5 घरेलू उपाय, जरूर आजमाएं

Webdunia
अगर घर के किसी सदस्य व आपको एसिडिटी और गैस की समस्या बनी रहती हैं? तो आइए, बताते हैं कि क्या है इसके लक्षण और राहत पाने के घरेलू उपाय :
 
एसिडिटी होने के लक्षण -
 
* पेट, छाती व गले में जलन होना
* खट्टी डकारें आना
* डकार के साथ-साथ गले में खट्टा व तीखा पान आना
* कभी-कभी उल्टी भी हो सकती है
* अपच, कब्ज व दस्त की शिकायत
 
एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत पाने के 5 घरेलू उपाय -
 
1 एक चम्मच अजवायन में चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे चाट लें। ऐसा करने से गैस में जल्द ही राहत मिलेगी।
 
2 अदरक के रस में थोड़ा-सा सेंधा नमक और भुना हुआ जीरा मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसका सेवन करें। हो सके तो इस मिश्रण के ऊपर आधा ग्लास छाछ भी पीएं।
 
3 एक ग्लास गुनगुने दूध में 2 चम्मच एरंडी का तेल मिलाकर पीएं। ये गैस की समस्या में तुरंत राहत देगा।
 
4 चोकर सहित आटे की रोटी खाने से एसिडिटी और गैस में फायदा होता है।
 
5) एक ग्लास गन्ने का रस को गर्म करके उसमें थोड़ा सा नींबू का रस और सेंधा नमक डालें। अब इसे दिन में कम से कम 2 बार पीएं। ऐसा करने से भी एसिडिटी और गैस से राहत मिलती है।

ALSO READ: क्या आपको भी है लो ब्लडप्रेशर की शिकायत? तो ये 10 टिप्स आपके ही लिए हैं

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख