स्कैल्प में है इंफेक्‍शन तो लगाएं नींबू का रस, होंगे 6 फायदे

सिर व स्कैल्प संबंधी कोई भी समस्या होने पर नींबू के रस का इस्तेमाल बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। आइए, जानें कि कैसे नींबू के रस का इस्तेमाल सिर के कई इंफेक्‍शन को दूर करके आपके बालों की जड़ों को मजबूत कर सकता है -  
 
1 नींबू विटामिन सी, विटामिन बी और फॉस्फोरस से भरपूर होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए अच्छे होते है। ये बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते और उन्हें घना बनाने में मदद करते हैं।
 
2 अगर नींबू के रस को नारियल तेल में मिलाकर लगाएं तो बालों का झड़ना कम हो जाता हैं, साथ ही ये बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

ALSO READ: क्या आप जानते हैं कान छिदवाने से होते हैं 7 गजब के सेहत फायदे?
 
3 अगर आपके बाल ड्राय और बेजान हो गए है, तो दही में नींबू का रस मिलाकर लगाएं, इससे डैंड्रफ व रूसी से छुटकारा मिलता है साथ ही बालों में चमक भी आती है।
 
4 अगर सिर में खुजली हो रही हो, तो भी नींबू का रस बालों में लगाने से इंफेक्‍शन दूर हो जाएगा और खुजली से राहत मिलेगी।

ALSO READ: त्वचा के लिए नुकसानदायक है ये 5 चीजें, इन्हें खाने से बचें
 
5 नींबू के रस में कैस्‍टर व ऑलिव ऑयल मिलाएं और बालों की मसाज करें, फिर 1 घंटे के बाद शैंपू कर लें। इससे बालों की कई समस्याओं से राहत मिलेगी।
 
6 अगर दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना हैं, तो बालों के आखिरी छोर पर नींबू के रस में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी