मैन ऑफ द मैच बने शतकवीर शुभमन लेकिन बना गए यह अनचाहा रिकॉर्ड

WD Sports Desk

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (13:20 IST)
UNI

 भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरुवार को बंगलादेश के खिलाफ परिस्थितियों के अनुसार अपने एकदिवसीय करियर का सबसे धीमा नाबाद शतक बनाया।

शुभमन गिल का यह शतक ऐसे समय में आया जब भारत विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का विकेट गंवा कर मुश्किल में था। ऐसे कठिन समय में गिल समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई। यह उनका आठवां एकदिवसीय शतक है। 2019 विश्व कप के बाद यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा एकदिवसीय में सबसे धीमा शतक है।

गिल ने उनकी विजयी शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

For his magnificent unbeaten , Shubman Gill is the Player of the Match#TeamIndia win #BANvIND and register 2 points

Scorecard  https://t.co/ggnxmdG0VK#ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/ID5C8S2z1U

— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
मैच के बाद गिल ने कहा कि यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अच्छे शतकों में से एक था।आईसीसी टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक है। मैं बेहद खुश हूं। पिच आसान नहीं था। शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ क्रीज का इस्तेमाल कर गेंद को सर्कल के ऊपर से खेलने का प्रयास किया। फिर जब स्पिनर्स आए, तो मैंने और कोहली ने इस बारे में बात की कि फ्रंट फुट पर सिंगल लेना आसान नहीं हो रहा था, इसलिए मैंने बैक फुट पर खेलने पर ध्यान केंद्रित किया।

एक प्वाइंट पर हमारी टीम पर थोड़ा दबाव था। मुझे मैसेज दिया गया कि मैं आखिर तक बल्लेबाजी करूं। मैंने जो पहला छक्का लगाया, उससे मुझे आत्मविश्वास मिला। साथ ही दूसरे छक्के ने मुझे मेरे शतक के करीब पहुंचाया। दोनों ही शॉट्स मुझे बेहद पसंद आए।”(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी