Congress on USAID : कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिकी मदद के 21 मिलियन डॉलर भारत नहीं, बांग्लादेश में खर्च किए गए थे। पार्टी ने दावा किया कि ट्रंप और मस्क ने इस मामले में झूठ बोला और भाजपा ने इस झूठ को भारत में फैलाया।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि ट्रंप और मस्क ने मिलकर USAID को लेकर झूठ बोला। इस बेसिर पैर के झूठ को भारत में BJP और गोदी मीडिया ने फैलाया। लेकिन अब सच सामने आ गया है। 21 मिलियन डॉलर भारत में नहीं, बांग्लादेश में खर्च किए गए। वहां यह पैसा जनवरी 2024 के चुनाव से पहले खर्च हुआ। क्या BJP और मीडिया इस झूठ के लिए माफी मांगेगा?
क्या बोले थे ट्रंप : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को वोटर टर्नआउट के लिए की जा रही 21 मिलियन डॉलर (1.8 अरब डॉलर) की फंडिंग पर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने सवाल किया कि अमेरिका भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहा है? भारत के पास बहुत पैसा है, उसे इस तरह की फंडिंग की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि 16 फरवरी को एलन मस्क की जिम्मेदारी वाले अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE के भारत, बांग्लादेश समेत कई देशों की फंडिंग रद्द कर दी थी। विभाग का कहना था कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसों से इन देशों में ये सब खर्च किया जा रहा है, जिसे रद्द कर दिया गया है।