आईपीएल में असफलता अनुभव करने के बाद, कमेंटेटर और बल्लेबाज Dinesh Karthik अब हमें WTC Final में कुमार संगकारा, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ कमेंटरी करते दिखाई देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच World Test Championship Final लंदन के ओवल मैदान में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। दिनेश कार्तिक लंदन पहुंच गए हैं और मैच के 2 दिन पहले उन्होंने Oval Pitch की एक झलक अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की। उन्होंने पिच का फोटो डालते हुए कैप्शन लिखा "WTC Final के लिए दो दिन बाकी हैं और पिच ऐसी दिखती है। आपकी प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है?"
HOW IS THIS NUTRAL ?
India is spin friendly
Aus is pace friendly , this is perfect for them
2 ICC final, 2 time biasedness towards opposition...