अंकिता चौधरी
15 अगस्त 2015 को हमारा 69वां स्वतंत्रता दिवस है। हम आजाद तो हो चुके है पर कालाबाजारी, महंगाई, जात-पात, भ्रष्टाचार से अभी तक आजाद नहीं हो पाए हैं। हमारा देश हजार टुकड़ों में बंटा हुआ है। जाति एवं धर्म ने तो पूरे देश को बांट दिया है। हम किस टुकडे का भाग है पता नहीं। कालाबाजारी सबसे ऊपर है, महंगाई के स्तर की तो आप बात ही मत कीजिए, शिक्षा तो अब गरीबों के लिए अभिशाप हो गई है, नेता घोटालों में लिप्त हैं।