राजनाथसिंह

बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (18:24 IST)
भाजपा के प्रमुख नेताओं में शामिल राजना‍थसिंह पार्टी के अध्यक्ष हैं और 15वीं लोकसभा के लिए गाजियाबाद संसदीय सीट से पार्टी के प्रत्याशी हैं। वे लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं। वाराणसी जिले के भरभोरा गाँव के किसान परिवार में जन्मे राजनाथ छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री हासिल करने वाले राजनाथ प्रारंभ में कुछ समय ‍तक शिक्षक भी रहे। 1975 में 24 वर्ष के राजनाथ को मिर्जापुर की जनसंघ की जिला इकाई का प्रमुख बनाया गया था।

वर्ष 1984 में उन्हें भाजपा की युवा शाखा प्रदेश प्रमुख बनाया गया और 1988 में वे पार्टी की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। 1991 में उन्हें यूपी में भाजपा की पहली सरकार में शिक्षामंत्री बनाया गया था। 1994 में राज्यसभा के लिए चुने गए राजनाथसिंह 24 दिसंबर 2005 में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख बने और अभी भी इसी पद पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें