राम नाईक

मुंबई उत्तर संसदीय सीट से पाँच बार जीत हासिल करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाईक ‍2004 में कांग्रेस के प्रत्याशी और अभिनेता गोविंदा से हार गए थे लेकिन इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के संजय निरुपम से है जोकि लंबे समय तक शिवसेना में रहे हैं।

सोलह अप्रैल 1934 को सांगली महाराष्ट्र में जन्मे नाईक भाजपा की सरकारों में केन्द्रीय मंत्री भी रहे हैं। केन्द्र में मंत्री रहने से पहले वे पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और जब वे केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री थे तब उन्होंने दैनिक यात्रियों के हित में बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें