India-Pakistan War News in hindi :पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी भारत पर ड्रोन हमले जारी रखे। उसने रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। भारत के 26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान ने ड्रोन दागे। भारत ने इन सभी को नाकाम किया। पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पाकिस्तान की ओर से किए गए इन हमलों का भारत ने करारा जवाब दिया। खबरों के मुताबिक पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जैसलमेर में 9, अमृतसर में 15 को मार गिराए जाने की खबर है। पोखरण में ड्रोन गिराया गया।
आर्मी कैंप को टारगेट करने की कोशिश
पाकिस्तान ने उधमपुर, कठुआ और पुंछ के आर्मी कैंप को टारगेट करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू, सांबा, पठानकोट, उधमपुर, अमृतसर पाकिस्तानी ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। अमृतसर के एयरफोर्स कैंट के नजदीक एक के बाद एक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जैसलमैर में भारत ने 2 ड्रोन्स को किया ढेर।
फिरोजपुर में परिवार के सदस्य घायल
सेना ने कहा कि ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में देखे गए। इसमें कहा गया है, "उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। इसमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन भी शामिल हैं।
सेना ने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। एक सैन्य अधिकारी ने कहा, "दुर्भाग्य से, एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी और निरंतर नजर रखी जा रही है तथा जहां भी आवश्यक हो, त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारी ने कहा कि नागरिकों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को घर के अंदर रहने, अनावश्यक आवाजाही को सीमित करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। हालांकि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना जरूरी है।"
ट्रंप ने कहा- जल्दी खत्म हो तनाव
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे एनएसए मार्को रुबियो भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए राष्ट्रपति (ट्रंप) का दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।
आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक साझा खतरा है। जयशंकर ने उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने देश के साथ एकजुटता व्यक्त की है और “मौजूदा समय में जारी दृढ़ प्रतिक्रिया” को समझते हैं। विदेश मंत्री ने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर तत्कालीन सोवियत संघ की जीत के 80 साल पूरे होने के मौके पर यहां रूसी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों का आभार जताता हूं, जिन्होंने हमारे साथ एकजुटता व्यक्त की है और जो मौजूदा समय में जारी दृढ़ प्रतिक्रिया को समझते हैं।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उसके पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। साथ ही, आसिफ ने गीदड़भभकी देते हुए भारत को जवाब देने की बात भी कही है।आसिफ ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा।
एलओसी पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को सबसे बड़े पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर से जम्मू पहुंचे, जबकि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गोलाबारी प्रभावित उरी सेक्टर का दौरा किया। अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सीमा पार से लगातार तनाव बढ़ने से केवल उसे ही नुकसान होगा।
15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद
श्रीनगर और चंडीगढ़ समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इन हवाई अड्डों को 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था। एयरलाइनों ने शुक्रवार को कहा कि 15 मई तक हवाई अड्डों के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण उनकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सूत्रों ने कहा कि 15 मई की सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक कम से कम 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि 32 हवाई अड्डे 15 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।
कश्मीर में विस्फोटों और ड्रोन की आवाजें
श्रीनगर हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयास को विफल कर दिया था। इससे पहले शाम को जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे, तथा जम्मू-कश्मीर के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए। जम्मू, सांबा और पड़ोसी पंजाब के पठानकोट जिले में भी ड्रोन देखे गए और उन्हें मार गिराया जा रहा है। श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर कहा गया कि स्थानीय लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद रखें । दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा एयरबेस के आसपास के इलाकों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के उधमपुर और नगरोटा में भी ड्रोन देखे गए। जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में धमाके सुने गए और सायरन बजने के बाद शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार दूसरी रात ब्लैकआउट किया गया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर विस्फोटों की आवाजें, शायद भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं।” उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या पास की किसी ऐसी जगह पर चले जाएं जहां आप अगले कुछ घंटों के लिए आराम से रह सकते हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या अपुष्ट बातें न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।
बंकरों और सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोग
पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बाद कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों को बंकरों या अन्य स्थानों पर ले जाया गया है। पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के जवाब में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के पास नागरिक इलाकों पर बिना उकसावे के गोलाबारी शुरू करने के बाद लोगों को निकाला गया।
कांग्रेस का आरोप- IMF की वोटिंग से पीछे हटी सरकार
कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तान को नया कर्ज देने के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक में मतदान से अलग हो गई, जबकि उसके खिलाफ मतदान करने का कड़ा संदेश गया होता। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को नए कर्ज देने के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक में भारत मतदान से अलग रहा।
एम्स, सफदरजंग, आरएमएल में छुट्टियां रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी हैं।
मंदिरों में हवन, मस्जिदों में विशेष दुआ, जलाए गए पाकिस्तान के झंडे
भारत की जीत के लिए राज्य के कई मंदिरों में हवन अनुष्ठान भी किए गए। पुजारी पंडित मनोहर ने कहा, "हमने अपने सशस्त्र बलों को अपार शक्ति और उनकी जीत के लिए प्रार्थना करने के लिए आगर मालवा में 26 हवन कुंडों में विजय हवन किया है।" पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष में भारत की जीत के लिए शुक्रवार को मध्यप्रदेश की कई मस्जिदों में विशेष दुआ की गई।
देश की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाने वाली ताज-उल-मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए दुआ की गई। पाकिस्तान के पुतले और झंडे भी जलाए गए और राज्य के कुछ हिस्सों में तिरंगा लहराया गया। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की राज्य इकाई के प्रमुख काजी सैयद अनस अली नदवी ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, "हम सभी ने आज जुम्मा (शुक्रवार) की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए एकमत होकर दुआ की है।" मौलवी ने कहा, "मैंने नमाज के लिए एक परामर्श भी जारी किया था।
ताज-उल-मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने "हिंदुस्तान जिंदाबाद" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए। भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई ने कहा, "भारत में मुसलमानों में पाकिस्तान के प्रति विशेष द्वेष है, क्योंकि वह लगातार यहां अशांति फैलाता है और मुसलमानों को बदनाम करता है। इसके अलावा, पाकिस्तान के निर्माण के कारण मुसलमानों को अक्सर भेदभाव का सामना करना पड़ता है।" इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma