सामग्री :
250 ग्राम काले या हरे चने, 1/2 चम्मच लाल मिर्च, 2 हरी मिर्च, 1 चम्मच गुड़, 2 बड़े चम्मच शुद्ध घी, नमक स्वादानुसार, बारीक कटा हरा धनिया।
अब 5 से 6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए।
फिर भीगे हुए चनों को धोकर कुकर में पानी और थोड़ा नमक डालकर उबाल लें।
अगर आवश्यकता हो तो थोड़ा-सा पानी एड कर सकते हैं।
फिर उसमें नमक, लाल मिर्च तथा गुड़ डालें और इसे निरंतर चलाती रहे ताकि यह नीचे बर्तन में बिल्कुल भी न जलें।