इस फूड फेस्टिवल का थीम 'ईट इन इंडिया', 'मेक इन इंडिया', और 'जंक फ्री फूड फॉर ए सस्टेनेबल प्लानेट' है। सिम्पोजियम अतुल्य भारत, विज्ञान और पर्यावरण केंद्र, ईट फाउंडेशन (स्टॉकहोम) सहित कई अन्य संगठन द्वारा समर्थित है। यहां अमेरिका, स्वीडन, नॉर्वे, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधियों से बातचीत का मौका मिलेगा। यह महोत्सव 2 मार्च तक चलेगा। (भाषा)