गर्मी के लिए सेहतमंद फूड : लजीज नमकीन सत्तू का पराठा

सामग्री :

एक कटोरी सत्तू का आटा, लहसुन पेस्ट (दो छोटे चम्मच), 2 बारीक कटी हरी मिर्च, पाव चम्मच लाल मिर्च पावडर, आधा चम्मच अजवाइन, बारीक कतरा हुआ हरा धनिया, पाव टुकड़ा अदरक किसा हुआ, नींबू का रस एक चम्मच, नमक स्वादानुसार। 

गर्मियों में सेहत बनाएं लाजवाब सत्तू के लड्‍डू
 
विधि :
सबसे पहले सत्तू के आटे को एक परात में छान लें। अब इसमें लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, अदरक, नमक, अजवाइन, कटा धनिया तथा नींबू का रस डालें और इसे आटे की तरह गूंथ लें। थोड़ी देर ढंककर रखें। अब मिश्रण को अच्छ‍ीतरह मिला लें और अपनी पसंद के अनुसार पराठे बनाएं और तवे पर दोनों तरफ से तेल लगाकर कुरकुरे सेंक लें।

अब इसे दही के रायते के साथ अथवा हरी चटनी के साथ इस परांठे का लुत्फ लें। आपके लिए विशेष तौर पर गर्मियों के लिए पौष्टिक और सेहतमंद नाश्ता तैयार है। खुद भी खाएं और परिवार वालों को भी खिलाएं। 

गर्मी में खाएंगे सत्तू, तो आपके यह 7 फायदे पक्के

 

वेबदुनिया पर पढ़ें