समस्तीपुर में नमकीन जलेबी मिलती है, जिसे लोग 'झिल्ली' के नाम से भी जानते हैं। यह नमकीन जलेबी किसी V.I.P. दुकान में नहीं मिलेगी, बल्कि सड़क के किनारे लगी दुकान पर आसानी से मिल जाएगी। एक बार इसे खाने के बाद, आपको बार-बार इसे खाने का मन करेगा। यहां पर देसी तरीके से नमकीन जलेबी बनाई जाती है, और इसका स्वाद काफी टेस्टी होता है।
इस जलेबी को बनाने के लिए चने का बेसन, खाबर सोडा, मिर्च, जीरा और हल्दी का पाउडर, काला नमक आदि का मिश्रण करके पानी में घोल बनाया जाता है। फिर इस घोल को जलेबी बनाने वाले फरमा में डालकर गरम तेल में छान लिया जाता है। इसके बाद तैयार होती है कुरकुरी नमकीन जलेबी, जिसे लोग चाय के साथ खाना पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि यह दुकान समस्तीपुर के शिवम कुमार द्वारा चलाई जाती है और इनकी दुकान में इस जलेबी की बहुत डिमांड है। इस दुकान को शिवम ने अपने माता-पिता के साथ 18 साल पहले शुरू किया था। लेकिन शिवम के पिता पैसे कमाने के लिए प्रदेश चले गए और इस काम को शिवम और उनकी माता ने संभाला। उनके यहां बनने वाली जलेबी का स्वाद मीठा नहीं बल्कि नमकीन है। यहां के रहवासी इस जलेबी को बहुत चाव से खाना पसंद करते हैं।